लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा चलाए जा रहे लावारिस वाहनों के निस्तारण के क्रम मेंहनाज़पुर थाना परिसर में 30 मई को 18 मोटरसाइकिलों की नीलामी प्रक्रिया उपजिलाधिकारी लालगंज एसएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपरोक्त जानकारी तरवॉ थाना प्रभारी ने देते हुए बताया कि 30 मई को 18 मोटरसाइकिलों की नीलामी उपजिलाधिकारी लालगंज एन त्रिपाठी की अध्यक्षता में होनी है उन्होंने बताया कि इस नीलामी प्रक्रिया में आम जन भागीदारी कर सकते हैं। ताकि अधिक से अधिक जनमानस उक्त नीलामी में प्रतिभाग कर नीलामी वाहनों की अधिक से अधिक बोली लग सके। उन्होंने बताया की नीलामी से प्राप्त धनराशी को राजकीय कोष में जमा किया जायेगा।
