लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाने से मात्र 400 मीटर दूर पर बदमाशों ने सुबह करीब 8 बजे लूट की घटना को अंजाम दे दिया। यूनियन बैंक शाखा चौकी के बैंक मित्र मूरत सरोज पुत्र अमरजीत सरोज निवासी चौकी से ₹3,50,000 की लूट हुई। मूरत प्रतिदिन की तरह चाय की दुकान पर चाय पीने गया था। तभी जौनपुर की तरफ से एक पल्सर मोटर साइकिल पर दो बदमाश आ धमके। मूरत दुकान पर चाय पीने की लिए बैठा। इसी बीच एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश आये।एक बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठा रहा दूसरा दुकान में घुसकर बैक मित्र के हाथ से बैग छीन लिया। जब तक बैंक मित्र कुछ समझ पाए। तब तक बैग छीन कर मोटरसाइकिल पर बैठा और दोनो निकल गए। कुछ लोगों ने पीछा किया। लेकिन तब तक दोनों फरार हो गए। मूरत सरोज यूनियन बैक चौकी की शाखा से बैंक मित्र है। बैंक से 100 मीटर की दूरी पर अपना कार्यालय खोला है। जहां से लेन-देन करता है। सूचना पर थाना प्रभारी बरदह धर्मेंद्र सिंह चाय की दुकान पर पहुंचे जहां घटना घटी हुई थी। वहां से जानकारी ली। बगल में पेट्रोल पंप का कैमरा का फुटेज चेक कर रहे थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।
Home / BREAKING NEWS / बरदह में बदमाशों ने यूनियन बैंक शाखा चौकी के बैंक मित्र मूरत सरोज के साथ की लूटपाट 350000 की गयी लूट ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …