लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही गांव में हुई मारपीट के बाद घायल 42 वर्षीय शख़्स श्याम राज की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतक के रिश्तेदार आलोक निवासी उबारपुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 195/22 धारा 304 के तहत दर्ज करके आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है। मृतक श्याम राज गुड्डू पुत्र संतलाल की पत्नी चिंता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के तीन लड़की एक लड़का सपना 19 साल, संजना 15 साल, सलोनी 10 साल और शनि 12 वर्ष के हैं। परिवार के लोगों ने बताया रविवार को शाम मीट लेकर आ रहे थे तभी अंबेडकर मूर्ति के पास उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया था। 5 जून को मृतक की लड़की की शादी थी उसी में तू तू मैं मैं हुई थी। घायल अवस्था में उन्हें लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां से आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया था। मौत के बाद परिवार में पूरी तरह कोहराम मच गया और समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस मौजूद है। दूसरी ओर मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में भेजे जाने की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
Home / BREAKING NEWS / अकोल्ही में मारपीट में घायल शख्स की हुई मौत, मृतक के रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …