लालगंज आज़मगढ़ । एसएचओ नदीम अहमद फरीदी मय हमराह के थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज राजभर उर्फ इनरू राजभर उर्फ इनरमन राजभर पुत्र विक्रम राजभर निवासी जमुखा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ को समय करीब 05.45 बजे गिरफ्तार कर चालान करते माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी के साथ कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल अवदेश यादव उपस्थित रहे
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …