लालगंज आजमगढ़ । 21 जून को विश्व योग दिवस को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में आज गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक डॉक्टर मेजर एसके सिंह के नेतृत्व में लालगंज सीएचसी में समस्त स्टाफ तथा उपस्थित मरीजों के साथ योग किया गया। अधीक्षक डॉ मेजर एसके सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि 21 जून को चेवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व योग दिवस कार्यक्रम वृहद स्तर पर मनाया जाएगा। उन्हीं के निर्देशानुसार आज हॉस्पिटल पर समस्त स्टाफ वह अन्य लोगों के साथ योग कार्यक्रम शुरू किया गया। यह योग कार्यक्रम आज से 20 जून तक निरंतर सीएचसी लालगंज पर चलता रहेगा। तदोपरांत विश्व योग दिवस के अवसर पर चेवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्र नारायण तिवारी व एडिशनल सीएमओ के साथ सीएससी का पूरा स्टाफ चेवार प्राथमिक स्कूल पर कार्यक्रम में सम्मिलित होगा। आज सीएचसी लालगंज पर योग करने वालों में डॉ सतीश चंद्रा, अभिनव सिंह, अभिषेक राज स्टाफ नर्स, ज्ञानेंद्र स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, लालमन यादव चीफ फार्मासिस्ट, अशोक कुमार फार्मासिस्ट, जय प्रकाश पांडे फार्मासिस्ट, फैयाज अहमद, भरत आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / CHC लालगंज के अधीक्षक डॉक्टर मेजर एसके सिंह के नेतृत्व में समस्त स्टाफ तथा उपस्थित उपस्थित मरीजों के साथ किया गया योग
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …