लालगंज आज़मगढ़ । आज बुधवार की रात के आठ बजे के करीब रिश्तेदारी सरसैया मौधा से अपने घर वापस आ रहा बघरवां उर्फ मोलनापुर निवासी 27 वर्षीय मुकेश पुत्र जसवंत साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल लेकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सूचना पाकर पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार वह गांव के एक साथी के साथ रिश्तेदारी सरसैया मौधा से वापस आ रहा था कि कलीचाबाद के निकट साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में हादसे का शिकार हो गया। सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने घायल मुकेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए अभी अभी उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
