लालगंज आज़मगढ़ । खाद्य विभाग द्वारा नगर पंचायत कटघर लालगंज के गुरुकृपा मिष्ठान भंडार परिसर में कैंप आयोजित कर फूड इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र के नेतृत्व में खाद्य सामग्री बेचने वाले छोटे बड़े व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर लालगंज, मसीरपुर, गोसाई की बाजार तथा आसपास के खाद्य सामग्री विक्रेताओं को खाद्य विभाग द्वारा सूचना देकर फल, सब्जी, मिठाई, फास्ट फूड, चाय, पान, दाना आदि के विक्रेताओं व दुकानदारो का प्रतिवर्ष सौ रुपया रजिस्ट्रेशन शुल्क व पचास रूपया साइबर फीस लेकर रजिस्ट्रेशन किया गया। कुछ व्यापारियों का 550 रूपया लेकर पांच वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। विवेक गुप्ता , अरुण कुमार गुप्ता, विनय मद्धेशिया, हीरालाल, अरविंद, अखिलेश, मनीष सहित अन्य बड़े- छोटे कुल 96 व्यापारियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जिनका रजिस्ट्रेशन किया गया। फूड इंस्पेक्टर प्रेमचंद ने बताया कि छूटे हुए व्यापारी, मेहनाजपुर , ठेकमा के कैम्प कार्यालय मे आवेदन प्रस्तुत करके तथा जिला कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Home / BREAKING NEWS / फूड इंस्पेक्टर द्वारा कैंप आयोजित कर लालगंज में खाद्य सामग्री विक्रेता 96 व्यापारियों का किया गया रजिस्ट्रेशन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …