तरवॉ आज़मगढ़ । तरवा थाना क्षेत्र में तरवां और सरायमीर की संयुक्त पुलिस की कार्यवाही में 50,हजार रूपये का इनामी बदमाश व 09 जनपदों से 15 लूटों में वांछित कृष्णानंद विश्वकर्मा उर्फ मिंटू को पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसे मौक़े से गिरफ़्तार कर लिया गया पुलिस ने अभियुक्त के पास से मुंबई से चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल व 32 बोर की पिस्टल एवं भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया है एसपी आज़मगढ़ सुधीर सिंह ने बताया की बदमाश कई मामलों में वांछित था और इसकी गिरफ़्तारी से इसके साथियों में पकड़ने में हमें मदद मिलेगी ।
