लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहें अभियान के क्रम में आज थानाध्यक्ष दीदारगंज कौशल कुमार पाठक मय हमराह के आगामी लोक सभा उपचुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग सुघरपुर पुलिया के पास से चेंकिंग के दौरान एक मारुति आल्टो कार को चेक किया गया तो उसमें एक किलो 715 ग्राम पुरानी चांदी व 01 लाख रुपया बरामद हुआ। मारूति आल्टों में बैठे दोनों व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा गया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम शिवम पुत्र मुन्ना लाल मुहला सीरीन बाई चाल कुर्ला मुम्बई तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पंकज सोनी पुत्र दिनेश सोनी ग्राम निवाउज थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बताया। पंकज सोनी के बैग को खोलकर चेक किया गया तो बैग में एक लाख रूपया व टूटे फूटे पुराने आभूषण मिले। आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान लेकर चलने का कारण पूछा गया तो कोई उचित कारण नही बताया जा सका नाही कोई कागजात दिखाया गया। जिसको लेकर अन्य कार्यवाही की गयी है।
Home / BREAKING NEWS / दीदारगंज लोक सभा उपचुनाव व आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर चेकिंग के दौरान 01 लाख रूपये व पौने 02 किलो ग्राम चांदी बरामद ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …