लालगंज आज़मगढ़ । स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मानवता के लिए योग की भावना के साथ आज मंगलवार को लालगंज तहसील प्रांगण में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पंकज शाही तथा अन्य कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। लालगंज तहसील में मनाए गए आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास करते हुए एसडीएम ने कहा योग को दैनिक जीवन का अंग बना लेने से स्वास्थ्य ठीक रहेगा अतः हमें यह प्रण कर लेना चाहिए कि प्रतिदिन हम लोग अवश्य करें ताकि निरोग रह सकें।
