लालगंज आज़मगढ़ । 31 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल गोसाईं गाँव असम से आज़मगढ़ में होने वाले लोक सभा के उपचुनाव को सम्पन्न कराने आए कंपोजिट कंपनी के जवानों के द्वारा थाना क्षेत्र मेहनगर के सूर्यनाथ सिंह स्मारक महाविद्यालय मेंहनगर में पौधरोपण किया गया। प्रकृति को जीवन अनुकूल बनाए रखने हेतु किये गए इस पौधारोपण कार्यक्रम में सूर्यनाथ सिंह स्मारक महाविद्यालय घिनहापुर की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा सिंह, घिनहापुर के ग्राम प्रधान धनंजय एवं अन्य ग्राम वासियों को शामिल किया गया। सशस्त्र सीमा बल की कंपनी की तरफ से बिप्लब कुमार राय, सहायक कमांडेंट, इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के साथ-साथ कुल 67 जवानों ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार के कुल 80 पौधे लगाए गए। सम्मिलित हुए सभी लोगों द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति पर पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाये रखने की शपथ ली गई।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर के घिन्हापुर में चुनाव सम्पन्न कराने आए सीमा बल के जवानों ने पौधरोपण का किया कार्य ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …