
देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत दौना जेहतमंदपुर के चौकी गाँव में वृक्षारोपण का कार्य किया गया ये वृक्षारोपण नवका पोखरा और धन खरवा पोखरा और प्राइमरी स्कूल पर वह भुनाहुआ पोखरा के आस पास हुआ है जिसमें इलाक़े के प्रधान मंसूर अहमद साथ ही इलाक़े के सेक्रेटरी श्यामलाल गौतम की भी मौक़े पे मौजूद रहे बारिश के चलते पूरे इलाक़े में वृक्षारोपण का कार्य बहोत तेज़ी से चल रहा ऐसे में जहाँ सभी प्रधान अपने अपने इलाक़े में इस कार्य को कर रहे है वही कुछ प्रधान तो सिर्फ़ अपने निजी कार्य में ही बिजी रहते है उन्हें अपने गाँव के विकास को अनदेखी कर सिर्फ़ अपना विकास ही दिखता है ऐसे में देखना ये है की आने वाले चुनाव में जनता ऐसे सभी प्रधानो को उनके निजी विकास पर वोट देती है या गाँव के विकास पे वोट देगी ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं