लालगंज आज़मगढ़ । थानाध्यक्ष तरवां रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह के द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए अभियुक्त रिकुं राम पुत्र खर्चुराम निवासी ग्राम उचहुआ थाना तरवां. मुकेश कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम बहलोलपुर सचुई थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ. सूरज यादव पुत्र अशोक यादव निवासी खजूरा थाना तरवा जनपद आजमगढ़, विवेक सिंह पुत्र अनील सिंह निवासी कोटा थाना तरवा जनपद आजमगढ़ . बबलू यादव पुत्र स्वर्गीय जगलाल यादव निवासी तितिरा दुम्मापार थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को रात्रि 09.30 बजे ग्राम फद्दूपुर पुलिया बेसो नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 03 अभियुक्त भागने में सफल भी रहे। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक लोहे की सरिया व एक लोहे का राड व एक स्टील की पाइप बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत विधिक कारवाई किया गया ।अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तरवां रत्नेश कुमार दूबे के साथ उप निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी व कांस्टेबल प्रभात त्रिपाठी , कांस्टेबल प्रशान्त पाण्डेय, कांस्टेबल आकाश साहू व कांस्टेबल प्रेमचन्द यादव उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 05 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 02 अदद अवैध तमंचा व 04 अदद जिंदा कारतूस हुआ बरामद
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …