लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव बाजार से बसही, सलहरा, परसौरा, बनारपुर होकर सलेमपुर तक जाने वाले मार्ग की स्थिति इस समय काफी जर्जर हो चुकी है। जिसे बनवाए जाने की लोगों ने मांग की है। देवगांव मेहनाजपुर रोड से निकल कर उपरोक्त रोड से नेशनल हाईवे में जाकर मिल जाता है। इस पर इस समय पैदल चलना, साइकिल और बाइक तथा फोर व्हीलर से चलना खतरनाक हो गया है। हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बसही निवासी शाह आजम ने कहा- रोड बहुत जर्जर अवस्था में है। 24 घंटा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि अविलंब इस रोड की मरम्मत कराई जाए। बरसात का महीना आने से पहले इसे दुरुस्त न कराया गया तो दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाएगी। बसही गांव के ही मंसूर अहमद ने बताया कि बसही आने जाने वाले इस मार्ग की काफ़ी बुरी स्थिति हो गई है। रोड पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है। दुर्घटना की संभावना हर दम बनी रहती है। वह मांग करते हैं कि रोड का अविलंब निर्माण कराया जाए। चंदापुर निवासी विनोद कनौजिया ने भी रोड को अभिलंब बनवाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा रोड बहुत खराब है। कुछ दूर तक तो पता नहीं चलता कि यह रोड पिच रोड है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव बाज़ार से बसही, सलहरा, परसौरा जाने वाला मार्ग हुआ जर्जर लोगों ने की जल्द इसे सही करने की माँग ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …