लालगंज आज़मगढ़ । भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को लालगंज रेंज के देवगांव केराकत मार्ग पर सारंगपुर में 10 पौधे रोपित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को महापुरुषों की स्मृति में या साल में पड़ने वाले त्योहारों पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। वृक्ष बढ़ेंगे हरियाली आएगी तब धरती पर सभी सुखी रहेंगे। पर्यावरण सुरक्षित और प्रदूषणमुक्त रहेगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को लगातार चलाते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पेड़ पौधे रहेंगे तभी मानव सुरक्षित और स्वस्थ रहेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अरुण कुमार मोर्य, वन दरोगा ओम प्रकाश यादव, वन रक्षक रवि कुमार यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में देवगांव केराकत मार्ग पर भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सारंगपुर में किया गया वृक्षारोपण
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …