मेंहनगर आजमगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में एक माह पूर्व रॉड के हमले में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान शुक्रवार को वाराणसी में मौत हो गई। मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र दुधई 13 जून की शाम गांव के सिवान में शौच के लिए गया था। अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडा व राड से मार कर उसे घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। घायल व्यक्ति का वाराणसी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार की भोर में उसका निधन हो गया। घटना की सूचना परिवार में मिलने पर लोगों का रो रो कर बेहाल हैं।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं