लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह नेशनल हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर में दो की मौके पर ही मौत हो गयी वही तीन लोग घायल हो गये सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को अस्पताल भेज दिया गया जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही हैं जानकारी के अनुसार बिंद्रा बाजार निवासी आलोक शर्मा के जीजा की तेरही में आलोक शर्मा के साथ कोदई यादव, दीपशिखा यादव, अंकित सिंह, उमेश प्रजापति चार पहिया वाहन से ओबरा सोनभद्र गए थे रात में खाना खाने के बाद घर वापस आते समय गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें आलोक नाथ शर्मा और उमेश प्रजापति की मौके पर मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को अस्पताल भेजा गया मौत की सूचना मिलते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया
