लालगंज आज़मगढ़ । बाकीपुर असाउर गांव में चोरों ने एक के बाद एक चार घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की सक्रियता को चुनौती दे डाली। नकदी, आभूषण समेत लाखों का सामान गायब कर दिया। दो घरों के बरामदे में खड़ी साइकिल को भी नहीं छोड़ा। बाकीपुर असाउर निवासी नागेश यादव आटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। भोजन के बाद अपने टीनशेड के मकान के बाहरी हिस्से में चारपाई पर सो गए। चोर पिछले हिस्से में नकब लगाकर मकान में घुस गए और बक्से में रखे बैग से 55 हजार रुपये नकदी, एक लाख के सोने-चांदी का आभूषण समेटकर निकल भागे। गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई तो सनसनी मच गयी वही इससे पांच सौ मीटर दूर स्थित जितेंद्र गोंड के मकान को भी चोरों ने खंगाल डाला। गर्मी के कारण परिवार के लोग घर के बाहर सोए थे। चोर पीछे से चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस गए। कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखी 15 हजार नकदी, 50 हजार के आभूषण चुरा लिए। चोरों के कदम उसके बाद बगल के ललसू यादव और मन्नू प्रजापति के घर की ओर बढ़े और बरामदे में खड़ी साइकिल उठा ले गए।
Home / BREAKING NEWS / बाकीपुर असाउर गांव में चोरों ने दो घरों में की चोरी नकदी, आभूषण समेत लाखों का सामान किया गायब
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …