लालगंज आज़मगढ़ । थाना स्थानीय पर वादिनी द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी थी कि वादिनी के लड़के के साथ गाँव के ही निरज पुत्र चन्द्रबली व प्रदीप उर्फ डाक्टर पुत्र नन्हकू राम ने रात करीब आठ बजे बहला फुसला कर गेनई के ट्युबेल पर ले जाकर उसके साथ नीरज व प्रदीप ने बारी बारी से जबरदस्ती अप्राकृतिक दुष्कर्म किये और धमकी दी की यदि घर जाकर बताया तो जान से मार दूँगा इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव मय हमराह के उक्त मुक़दमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नीरज पुत्र चन्द्रबली व प्रदीप उर्फ डाक्टर पुत्र नन्हकू राम निवासीगण सिसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को समय 10.50 बजे सिंहपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2022/07/38B81793-5952-4604-ABFC-3B121D2D7C34-660x330.jpeg)