लालगंज आजमगढ़। श्री गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धा और विश्वास के साथ लोगों ने अपने-अपने गुरु की आराधना। मेहनाजपुर के बगल में गांगी नदी के तट पर सोनिया पार में शिव मंदिर पर श्री देवरहा बाबा के परम शिष्य, द्वारिकाधीश मठ अस्सी घाट वाराणसी के महंत राम अखण्ड दास महाराज जी की भक्तों ने पाद प्रक्षालन कर तथा आरती उतार कर की गुरु पूजा की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूरे दिन भर भक्तों का लगा रहा तांता। लोग गुरु की आराधना, पूजा कर मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए गुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त किये। मंदिर परिसर में एक तरफ हर कीर्तन हो रहा था। तो वहीं दूसरी तरफ भंडारे में लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे तो वही बहुत बड़ी संख्या में लोग राम अखण्ड दास जी महाराज का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।महंत राम अखण्ड दास महाराज ने कहा कि गुरु अपने शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। उसका मार्गदर्शन करता है तथा उसके जीवन को श्रेष्ठ और समुन्नत बनाने के लिए उसका मार्गदर्शन करता।अपने शिष्य की आत्मा को सांसारिक बंधनों से मुक्त करा कर परमात्मा की ओर अग्रसर करता देना ही सद् गुरु का परम कर्तव्य है। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य तिलखरा, प्रबंधक शिवपूजन सिंह, रामबचन दास, राम चन्द्र दास, हरिहर सिंह, विजय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, सुधीर सिंह लहुवां, विवेक कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, अजीत उर्फ टुन्नू सिंह, विंध्याचल सिंह , ओपी सिंह, गोपाल तिवारी नंदन , पद्मनाथ, प्रेमनाथ, विन्दा, प्रेम लता आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / गुरु पूर्णिमा को लेकर वाराणसी के महंत राम अखण्ड दास जी महाराज ने भक्तों को किया मार्गदर्शन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …