बिंद्रा बाजार आजमगढ़। विकासखंड मोहम्मदपुर के बैराडीह उर्फ़ गंभीरपुर निवासी विजय प्रकाश मिश्रा के सुपुत्र रजनीश मिश्रा का पीएससी मे चयन होने पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार बैराडीह उर्फ गंभीरपुर निवासी रजनीश मिश्रा पुत्र विजय प्रकाश मिश्रा का पीएससी मे चयन होने की खबर मिलने पर माता पिता व परिवारजनों व क्षेत्र के शुभचिंतकों को खुशी की लहर दौड़ गई घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया विजय मिश्रा की तरफ से आए हुए शुभचिंतकों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की विजय मिश्रा के छोटे परिवार में 1 पुत्र एक पुत्री है पुत्री एकता मिश्रा बिटिसी कर अभी आगे की पढ़ाई कर रही हैं वही रजनीश मिश्रा प्राथमिक शिक्षा लखनऊ में रहकर पूरी किया उसके उपरांत हाई स्कूल इंटर के शिक्षा अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज मोहम्मदपुर मां शारदा पीजी कॉलेज से ग्रेजुएशन की शिक्षा हासिल किया ।रजनीश मिश्रा के पिता विजय प्रकाश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता हैं वही बड़े पिता रामसमुझ मिश्रा सहायक अध्यापक से सेनानिवृत्त है।
