लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के द्वारा अभियुक्त एकलाख पुत्र स्वर्गीय सज्जाद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अपराध कारित कर रहा हैं इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध आपराधिक गैंग किया गया है। यह गैंग एकलाख गैंग के नाम से जाना जायेगा। इसका कोड डी- 96 होगा। जिसके सदस्य भी है जिसमें सद्दाम पुत्र एकलाख निवासी चिउटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ व वाजिद पुत्र एकलाख निवासी कटौली खुर्द हाल पता कटौली कला थाना देवगांव तथा शाकिब पुत्र एकलाख निवासी कटौली खुर्द हाल पता कटौली कला थाना देवगांव हैं
