लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक तरवां स्वतंत्र कुमार सिहं के कुशल निर्देशन शुक्रवार को उप निरीक्षक ओमप्रकाश नारायण सिंह मय हमराह क्षेत्र में मामुर थे की मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि चुनावी रंजिश में सम्बन्धित तीन अभियुक्तगण इस समय कही भागने के फिराक में कंचनपुर बाजार के किनारे पुलिया के पास खड़े है की मुखबिर की सूचना पर कंचनपुर बाज़ार पुलिया के पास तीन व्यक्ति खडे दिखायी दिये। जिसकी तरफ मुखबिर द्वारा इशारा करके गाडी रोकवाकर कुछ दुर पहले उतर गया तथा पुलिस वाले एक बारगी खड़े व्यक्तियों की तरफ आगे बढ़े तो एकाएक खडे व्यक्तियों ने पुलिस को देख वह रासेपुर जाने वाली रोड की तरफ भागने लगे जिनको आवाज देकर रुकने को कहा तो और तेज रफ्तार में भागने का प्रयास करने लगे जिसको पुलिसकर्मीयों की मदद से पकड़ लिया गया तीनों से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना पप्पू यादव पुत्र रूपचन्द यादव दूसरे ने गुड्डू यादव पुत्र देवचन्द यादव तथा तीसरे ने अपना नाम धर्मेन्द्र यादव पुत्र कमला यादव निवासीगण ग्राम नरायनपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ बताया जो मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त है जिनको कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 06.00 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया ।अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश नरायण सिंह के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / तरवाँ पुलिस ने चुनावी रंजीश में घटित घटना में संलिप्त 03 वांछित अभियुक्तों को कंचनपुर बाजार से किया गिरफ्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …