लालगंज आजमगढ़ । तहसील प्रशासन तथा आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को लालगंज नगर से लेकर मसीरपुर तक स्थित देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों की गहनता पूर्वक जांच की गई। पूर्व में जनपद में कई जगह नकली शराब से घटित तमाम घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिला अधिकारी एसएन त्रिपाठी, तहसीलदार लालगंज शैलेंद्र कुमार सिंह , आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह की संयुक्त टीम ने तहसील के सामने देसी शराब की दुकान, मसीरपुर मोड़ पर देसी शराब की दुकान ,नगर में स्थित देसी शराब, बीयर, अंग्रेजी शराब की दुकान की गहनता इ जांच की गई। बोतलों के रोपर तथा पैकेट के ऊपर जिन डिस्टलरी कंपनियों से निर्मित है उनकी वैधानिक तिथि की जांच उप जिलाधिकारी द्वारा की गयी। तथा समस्त दुकानों के सेल्समैनो को निर्देशित किया गया कि दुकान से केवल बिक्री करें। शराब खरीदने वालों को दुकान में या दुकान के बाहर बैठाकर पिलाएंगे नहीं तथा दुकानों के आसपास साफ-सफाई को बरकरार रखें।
