लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में तहसील सभागार में तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक गयी। इस दौरान तहसीलदार अधिवक्ताओं से पीड़ितों को त्वरित और पारदर्शी न्याय दिलाने की अपेक्षा की। अधिवक्ताओं का मान सम्मान को बनाए रखने का आश्वासन दिया।तहसीलदार ने कहा कि अधिवक्ताओं हर तरह से सहयोग किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय ने कहा कि बार बेंच को मिलकर जनहित का कार्य करना चाहिए। वहीं अधिवक्ता भी अधिकारी का सम्मान करें और अधिकारी अधिवक्ताओं का सम्मान रखें। बार एसोसिएशन, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रकाश पाण्डेय और राजनाथ यादव ने भी बार बेंच का सहयोग लेने-देने की बात कही।अध्यक्षों ने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाना और उनका सहयोग करना अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रामसेवक यादव, राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, हामिद अली, ओमप्रकाश वर्मा, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, शीतला राय, चंद्रमोहन यादव, संतोष राय, विजय तिवारी, विनय शंकर राय, अशोक कुमार अष्ठाना, इन्द्रभानु चौबे और संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील सभागार में तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …