लालगंज आज़मगढ़ । डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लालगंज में अतहर होम्यो क्लीनिक पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ एसआर सरोज ने अस्थमा तथा सीओपीडी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा उपरोक्त लक्षण वाले मरीजों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है इसलिए लापरवाही कदापि न करें और पूरी तरह सावधानीपूर्वक रहकर इसका इलाज कराएं ताकि इस पर पूरी तरह काबू पाया जा सके। उन्होंने विशेषकर अस्थमा के मरीजों से धूल तथा धुएं से बचने का आह्वान किया। डॉ मोहम्मद अनवर ने उपस्थित चिकित्सकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आपस में एकता बढ़ती है और हमें एक दूसरे को समझने का अवसर प्राप्त होता है इसलिए ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर डॉ एम उपाध्याय, डॉक्टर सुभाष, डॉक्टर अनिल, डॉ विजय शंकर, डॉक्टर श्रीनाथ, राजवंत, डॉ सतीश चंद्रा, डॉ अरविंद, डॉक्टर रामनयन, डॉक्टर अमीर हमजा, डॉक्टर पी एल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप कुमार राय ने किया।
Home / BREAKING NEWS / अतहर होम्यो क्लीनिक पर लालगंज में डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी का सेमिनार किया गया आयोजित
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …