लालगंज आज़मगढ़ । वादि अयूब पुत्र जलील निवासी कोहडा थाना बक्सा जनपद जौनपुर के सूचना के आधार पर वादी की पुत्री शकीना को विपक्षी तबरेज ( पति ) पुत्र महमूद आदि निवासीगण ग्राम उसरगावा थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करना एवं घरेलू हिंसा कर मृत्यु के लिए प्रेरित करने के संबंध मे थाना स्थानीय मुक़दमा पंजीकृत करके विवेचना उपनिरीक्षक सतीश कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही थी । इसी क्रम मे उपनिरीक्षक सतीश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त तबरेज पुत्र महमूद को जिवली तिराहे पास से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तारी का कारण बताकर नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया
Home / BREAKING NEWS / बरदह पुलिस ने दहेज के लिए प्रताडित करने वाले एवं मृत्यु के लिए प्रेरित करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …