लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना अंतर्गत ग्राम सभा पसिका हेटवार मे आकाशीय बिजली गिरने से आयुष यादव उर्फ़ नीरज(15) पुत्र अनिल यादव की मौत हों गयी है अन्य दो मोनू यादव (14)पुत्र जिलेदार यादव और संगम यादव (17) वासी ग्राम सभा पसीका बुरी तरह से घायल हों गए घटना के समय तीनो लोग मृत गाय कों दफ़नाने के लिए गड्डा खोद रहें थे अचानक तेज बारिश शुरू हो जाने के कारण सभी लोग पेड़ के निचे छुप गए तेज बारिश के साथ आकाशीय विजली उसी पेड़ पर आ गिरी तथा तीनों लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए तीनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए जौनपुर ले जाया गया इसमें से आयुष यादव ने जौनपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया अन्य दो घायलों को उपचार के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया है घटना की सूचना मिलने पर विधायक बेचई सरोज पीड़ित परिवारो के घर पर पहुंचे परिवार वालों कों हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया ।
Check Also
चेवार पश्चिम प्रधान ने मन्नत पूरी होने पर देवगांव बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर ढोल नगाड़ा बजाकर विधि विधान से किया पूजन अर्चन ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव गांगी नदी के किनारे बुढ़ऊ बाबा मंदिर …