लालगंज आज़मगढ़ । उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह मय हमराह के द्वारा ग्राम करनेहुवा तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टिसौरा के बाहर डीह बाबा के पास पिपल के पेड के नीचे ग्राम टिसौरा का रहने वाला मनबढ प्रवृत्ती तथा अपराधी प्रवृत्ती का गोलू पुत्र राधेश्याम सरोज बैठा हुआ है उसके पास नाजायज असलहा है कुछ दिन पूर्व इसके द्वारा फेसबुक तथा वाट्सअप पर अवैध तमन्चे के साथ अपनी फोटो भी वायरल किया गया था यदि जल्दी किया जाय तो नाजायज असलहे के साथ पक़डा जा सकता है इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर एक व्यक्ति को पीपल के पेंड के पास से पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम गोलू पुत्र राधेश्याम सरोज उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम टिसौरा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ बताया तथा उसकी जामा तलाशी ली गयी तो जिसके कब्जे से एक अदद देशी तमंन्चा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद हुआ गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की की गयी ।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर पुलिस ने तमंचे के साथ फेसबुक पर फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …