लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव में नहर में बहता हुआ एक युवक का शव बुधवार को मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत युवक के जेब से मिले मोबाइल के आधार पर शव की शिनाख्त हुई।बरौना गांव के कुछ किसान नहर के किनारे खेत में बुधवार की दोपहर को धान की रोपाई कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि उसी दौरान एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव नहर के पानी में बहता हुआ आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। मृत युवक के जेब से एक मोबाइल फोन मिला। मोबाइल फोन मैं अंकित नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। परिवार के लोग मौके पर आकर शव की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने बताया कि मृत युवक धर्मेंद्र पुत्र राम रूप ग्राम खलीलपुर थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर का निवासी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
 
		 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
						
					 
						
					 
						
					