लालगंज आज़मगढ़ । करीब डेढ़ साल पूर्व मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुन्दनपुर गांव में हुई बसपा नेता कलामुद्दीन खान की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर न्यायालय से जारी कुर्की की नोटिस चस्पा की। इस दौरान पुलिस ने गांव में मुनादी भी कराई। मेहनगर थाना क्षेत्र के खुन्दनपुर निवासी अलीशेर, मसरूर अहमद पुत्र मकबूल अहमद के खिलाफ मेहनगर थाने में हत्या के संबंधित मुकदमा पंजीकृत है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 82 के तहत न्यायालय से आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी नोटिस जारी की गई है आज मेहनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बसन्त लाल मय हमराह आरोपी के घर कुर्की की नोटिस लेकर पहुंचे। पुलिस ने गांव वालों की उपस्थिति में कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए गांव में डुग्गी बजवाई।
Home / BREAKING NEWS / बसपा नेता कलामुद्दीन खान हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर नोटिस चस्पा कर बजवाई गयी डुगडुगी
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …