वैसे तो पूरे इलाक़े में अगर कोई बीमार या किसी को कोई तकलीफ़ होती है तो वो या तो प्राईवेट डॉक्टर के पास जाता है या कोई लालगंज तहसील पे किसी बड़ी क्लिनिक के पास जाते है आज हम आप को बता रहे की सिर्फ़ 01 रुपये में आप को वो सभी सुविधा व दवाई मिलेगी जो आप को बाहर हज़ार पाँच सौ या उससे भी ज़्यादा में मिलती है देवगाँव पावर हाउस के पहले टेलीफ़ोन इक्स्चेंज के सामने के रोड से थोड़ा अंदर आप को अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र मिलेगा जहाँ आप को सिर्फ़ एक रुपये की पर्ची कटानी है और आप को पूरी दवाए फ़्री में दी जाएगी आप को उहाँ सरकार द्वारा नियुक्त डॉक्टर भी मिलेंगे जो आप की समस्या की जाँच भी करेंगे ये स्वास्थ केंद्र सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक खुला रहता है हमें जागरूक बनना होगा यहाँ आप किसी भी तकलीफ़ के लिए जा सकते है अगर आप को दिये होये टाइम पे डॉक्टर नही मिलता तो हमें बताए आप के अधिकार के लिए हमें सैदेव आगे रहेंगे डॉक्टर को डेली यहाँ रहना ज़रूरी है साथ ही हमारे यहाँ ना आने जाने से ये वीरान पड़ा रहता है और सरकार से लाखों का खर्चा हर महीने हमारे नाम पे दिया जाता है । डॉक्टर के ना रहने पे मौजूद कर्मचारी से बुलाने के लिए बोले और ऊहि बैठे रहे टाइम पे उन्हें हर हाल में रहना है ।अपने दिये हुए हक़ को हक़ से माँगे डर हमें कमजोर करता है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र देवगाँव आज़मगढ़ यहाँ की सुविधा से लोग है अनजान ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …