लालगंज में शासन के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी आज़मगढ़ ए के मिश्रा के निर्देश पर तीस जून को दिन मंगलवार को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर अधीक्षक डॉक्टर मनोज की देख रेख में लालगंज के हर एक नर्सिंग प्राइवेट डॉक्टरो के यहाँ से एक वक़्ती का रेण्डम चेंकिंग की गई कुल 61 डॉक्टर और स्टाफ़ों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें सभी डॉक्टरो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ये जानकारी लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मनोज ने दी खबर सुन सभी डॉक्टरो ने ख़ुशी ज़ाहिर की जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर नवीन कुमार . डॉक्टर अनिल विश्वकर्मा . डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव . डॉक्टर ओपी राय.डॉक्टर राम भवन सिंह . डॉक्टर बीएस विश्वकर्मा . डॉक्टर पीएल गुप्ता . अशोक सरोज . डॉक्टर जयंत दिवाकर . अशोक यादव . डॉक्टर संजय . डॉक्टर नीलकंठ गिरी . प्रतिभा विश्वकर्मा सहित अन्य की जाँच की गई थी।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज के कुल 61 डॉक्टरो और स्टाफ़ों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …