आज सुबह से ही पूरे देवगाँव सब स्टेशन से जाने वाली सप्लाई दिन भर बाधित रही आये दिन जर्जर तार से मार झेल रही जनता को फिर एक बार पूरे दिन बिजली नही मिली जिस से लोग इस गर्मी में परेशान दिखे सब स्टेशन में आने वाली ३३ हज़ार मेन सप्लाई सुबह ही ब्रेक डाउन हो गई आनन फ़ानन में इलाक़े के सभी विधुत कर्मचारी मौक़े पे पहुँच फ़ाल्ट को बनाने का काम शुरू किया गया जो दिन भर चला शाम पाँच के बाद इलाक़े में बिजली बहाल किया जा सका दिन भर लाइट ना रहने से पूरे इलाक़े के लोग परेशान दिखे और आये दिन हो रही कटौती से जनता काफ़ी दुखी है इस पूरे फ़ाल्ट को सही करने में इलाक़े के कर्मचारी सुनील . बिरजु . रामबहादुर . पंचदेव . एसएसओ अजय पाल के साथ बाक़ी कर्मचारी मौजूद रहे ।
