देवगाँव लालगंज । देवगाँव से मेहनाज़पुर जाने वाले रोड पर काफ़ी दिनो से बारिश का पानी जमा रहता था रोड नदी में तब्दील हो जाती थी पानी की निकासी ना होने से आते जाते लोगों को काफ़ी तकलीफ़ होती थी काफ़ी न्यूज़ भी इसको लेके प्रकाशित भी हुई जिसके बाद प्रशासन जागा अब पीडबल्यूडी डिपार्टमेंट ने बाईपास से देवगाँव तिर्मोहानी तक रोड के दोनो साइड नाली बनाने का कार्य करेगा जिसको लेके आज डिपार्टमेंट अधिकारी आज मौक़े का मुआयना कर जेसीबी से रोड पे पड़ी मिट्टी को हटाया गया । इस मौक़े पे सम्बंधित अधिकारी के साथ पीडबल्यूडी के कर्मचारी मौजूद रहे ।
About The Dabang News
THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .