लालगंज आज़मगढ़ । वादी सीताराम पाल पुत्र स्वर्गीय शिवपाल निवासी ग्राम सेर्रा नोनरा थाना मेंहनगर द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी थी की रात्रि में घर से सामने बाँधी गई मेरी 25 बकरियों को अज्ञात चोर द्वारा चुरा ले जाया गया हैं इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अज्ञात के ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी इसी क्रम में थानाध्यक्ष बसन्त लाल के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी मय हमराह के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्त जहीर नट पुत्र रसीद नट निवासी फत्तेपुर थाना मेहनगर आजमगढ को फत्तेपुर मोड़ से समय 08.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 303 बोर का एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट तहत मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया
