
लालगंज आजमगढ़ चौकी दौना ग्राम पंचायत जेहतमंदपुर में श्याम बली पुत्र रामनाथ का कच्चा मकान मंगलवार को दिन के 2:30 बजे के करीब गिर गया जिसमें 4 बच्चे दब गए जिसमें से एक की अस्पताल में मृत्यु हो गई। घटना के समय परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे। बच्चे कच्चे मकान में सोए हुए थे कि दिन के 2:30 बजे के करीब #मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें 4 बच्चे रोशन पुत्री दीनदयाल निवासी रसड़ा, सत्यम ( 6) पुत्र अनिल राजभर चौकी दौना, दिव्यांशी (3) पुत्री सुदर्शन तथा अंशु पुत्र सुदर्शन निवासी खानपुर बेलहरी जिला गाजीपुर घायल हो गए। 3 को तो स्थानीय स्तर पर सीएचसी ले जाने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 1 लड़के आशु (2) पुत्र सुदर्शन निवासी उपरोक्त को गंभीर चोट आने के परिणाम स्वरूप सीएचसी लालगंज से जौनपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां दौरान इलाज उसकी मृत्यु हो गई।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं