लालगंज आज़मगढ़ । तरवां में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग को मारपीट कर घायल कर दिया गया जिनका ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं जानकारी अनुसार तरवॉ थाना क्षेत्र के मितलावन टलिया निवासी गिरजा यादव का गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। वह बाजार जा रहे थे कि रास्ते में विपक्षी अपने साथियों के साथ रोककर अपशब्द कहने लगे, इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर लाठी-ड़डे से मारकर घायल उन्हें कर दिया।आनन फ़ानन में उन्हें सीएचसी भेजा गया जहां से उन्हें ज़िला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं