बरदह आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस समारोह सोमवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से ध्वजारोहण किया गया। जनपद आजमगढ़ के बरदह स्थानीय जल संरक्षण एवं जन जागरूकता समिति के संस्थापक डाक्टर जे आर प्रजापति जी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से जल को बचाने की अपील की और कहा कि जल ही जीवन का आधार है जल नहीं तो जीवन नहीं इसलिए जल को आवश्यकतानुसार खर्च करें तो फिजूलखर्ची रुक जाएगा और भूगर्भ जल भी सुरक्षित रहेगा नियमानुसार पानी को बाल्टी में रखे और बाल्टी में रखे जल को लोटे या गिलास से आवश्यकतानुसार खर्च करें जल सुरक्षित रहेगा तो जीव जंतु पशु पक्षी मानव सभी सुरक्षित होंगे एवं अंत में जल संरक्षण एवं जन जागरूकता समिति के संस्थापक डाक्टर जे आर प्रजापति ने जनता से अपील की हमें पुराने समय की तरह बाल्टी और लोटे का उपयोग करना चाहिए यदि हम नल का प्रयोग कर रहे हैं तो उसके नीचे बाल्टी रखें । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र यादव (जिला पंचायत सदस्य बरदह वार्ड नंबर 68) व विशिष्ट अतिथि रामलाल यादव बरदह पूर्व प्रधान , मुन्ना बरदह वर्तमान प्रधान व जल संरक्षण एवं जन जागरूकता समिति के संस्थापक डाक्टर जे आर प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष डब्ल्यू राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुशील राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौकत अली, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव वंदना तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव जियाउल हक, राष्ट्रीय सदस्य राजन दीक्षित, राष्ट्रीय सदस्य संतोष प्रजापति, राष्ट्रीय सदस्य सुशील तिवारी , जिला अध्यक्ष राजेश राय, प्रांजल राय समेत आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / जल संरक्षण एवं जन जागरूकता समिति बरदह के कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …