लालगंज आज़मगढ़ । कार्यालय नगर पंचायत मेंहनगर पर आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अमरनाथ बस दुर्घटना में सात शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी नगर अध्यक्ष अशोक चौहान द्वारा भाव पूर्वक श्रद्धांजलि दी गयी अध्यक्ष महोदय द्वारा संवेदना व्यक्त करते हुए कहां की घायल जवानों का जल्द से जल्द ठीक होने की बाबा अमरनाथ से कामना करते हैं इस मौके पर समस्त सभासद के साथ जर्नादन राम‚ मालती देवी ‚ लोकनाथ‚ बंजरग लाल मौर्य ‚ मन्दीप सिंह ‚ राबिया बेगम ‚ रामअवध मौर्य ‚ वाजिद अली, मनोनित सभासद सुधीर राय व समाज सेवी समीर सिंह के साथ कार्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं