लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव क्षेत्र के ग्राम सभा कोटा खुर्द फेरिया गांव में शंकर जी के मंदिर में गांव के सारे भक्तगण ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पुष्प मालाओं, झण्डे तथा पताकाओं से सुंदर ढंग से सजाया गया। भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकी बनाई गई इस मौके मास्टर सुशील मिश्रा व अंशु मिश्रा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण युगपुरुष हैं। भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को गीता का जो संदेश दिया है, वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ धरोहर है। भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा कि हे अर्जुन! जो ब्यक्ति जय विजय, उत्थान- पतन, सुख दुख, हानि-लाभ की चिंता किए बगैर अपने कर्म में लीन रहता है वही निष्काम कर्मयोगी है। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने ज्ञान योग, कर्म योग, भक्ति योग और राज योग पर विस्तार से प्रकाश डाला है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता में एकेश्वरवाद के महत्व बल दिया है । वह कहते हैं सर्व धर्मान परित्यज्य, मामेकम् शरणम ब्रज | इस अवसर मास्टर सुशील कुमार मिश्रा, सत्यदेव मिश्रा, ओंकार मिश्रा, अंशु मिश्रा मण्डल अध्यक्ष पल्हना, बद्री नारायण मिश्रा, देवनारायण पाल, अंकित पाल, राहुल, रोहित, रवि, दिव्यंशु, अमन, छोटू, राकी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
Home / BREAKING NEWS / कोटा खुर्द फेरिया गांव में धूमधाम से मनायी गयी कृष्ण जन्माष्टमी भक्ति में लीन दिखे लोग ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …