लालगंज आज़मगढ़ । आज विकासखंड लालगंज सभागार में शारीरिक दिव्यांगों को उनसे संबंधित यंत्र देने के लिए रजिस्ट्रेशन किए जाने हेतु बुलाया गया था। विकासखंड के समस्त ग्राम के दिव्यांगों को सूचित किया गया था कि 19 अगस्त को दिव्यांगता से संबंधित यंत्र प्रदान किए जाने हेतु रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। प्रधान व सफाई कर्मी के माध्यम से यह सूचना प्रदान की गई थी। सभी विकलांग विकास खंड सभागार में आकर सभी पात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, जांच के उपरांत जो दिव्यांग जिस यांत्रिकी यंत्र का पात्र होगा उसको शिविर लगाकर यंत्र प्रदान कर दिया जाएगा। 10 बजे बुलाए गए इन दिव्यांगों को करीब 3 घंटे के बाद 1 बजे तक लालगंज आकर परेशान होना पड़ा। परंतु कोई रजिस्ट्रेशन करने नहीं आया। इसके बाद 1:30 बजे मोबाइल फोन द्वारा सूचित किया गया कि लालगंज ब्लॉक से सम्बंधित सभी दिव्यांग अपने साधन से ठेकमा ब्लॉक पर आकर रजिस्ट्रेशन कराएं। इससे लालगंज ब्लॉक के दिव्यांगों को काफी समस्या उठानी पड़ी और उनमें काफी मायूसी देखी गई। एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पहले जन्माष्टमी त्यौहारका अवकाश 18 अगस्त को घोषित किया गया था। किंतु सरकार द्वारा 19 अगस्त को अवकाश घोषित हुआ। रजिस्ट्रेशन की तारीख पहले तय थी। रजिस्ट्रेशन करने वाले कानपुर से आने वाले थे कई ब्लॉकों का रजिस्ट्रेशन करना था इस नाते समस्या सामने आई।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज ब्लाक पर बुलाकर परेशान किए गए दिव्यांग, तीन घंटे बाद ठेकमा पहुंच कर रजिस्ट्रेशन कराए जाने का मिला निर्देश ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …