लालगंज आज़मगढ़ । तितराचानकपुर गांव में पुरानी रंजिश में मारपीट हो गई, जिसमें डो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया गया और घायल को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहाँ हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार तरवां थाना के तितराचानकपुर गांव निवासी घायल विजय चौहान ने बताया कि उनकी टेंट और जेनरेटर की दुकान है। श्रीकृष्ण जनामष्टमी के दिन गांव में एक व्यक्ति के यहां जेनरेटर लगाया था जिसमें एक व्यक्ति ने जेनरेटर को खराब कर दिया।इस बात को लेकर विपक्षी से विवाद हो गया।जिसको लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई गई। जिसमें निर्णय लिया कि जिसने जेनरेटर खराब किया है वह उसका बनवाने का खर्च वहन करे। इसी बात से नाराज विपक्षी घर जाते समय रास्ते में लाठी-डंडे और ईंट से मारने लगे। बचाने के लिए भाई ओमप्रकाश आए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ में पुरानी रंजिश में मारपीट दो युवक हुए घायल ज़िला अस्पताल के लिए हुए रेफ़र ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …