लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र में इस वर्ष मानसूनी बारिश के कम या न के बराबर होने के चलते किसान बेहद मायूस हैं। देवगाँव क्षेत्र के किसान समय से बारिश न होने से खेतों में धान की रोपाई नहीं कर पाए जो थोड़ा बहुत किसान रोपाई किए भी है वह महंगे डीजल और भारी बिजली की बिल की वजह से धान में इतना पानी नहीं चला पा रहे हैं जितनी धान को आवश्यकता होती है। किसानों के खेत सूखे पड़े हैं। देवगाँव के जमीनसीर निवासी किसान रमेश यादव ने बताया कि बारिश न होने की वजह से कई फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। अब धान की फसल भी बर्बाद होने की कगार पर है। ऐसे में किसान रोज बारिश का इंतजार तो कर रहे हैं लेकिन बादल आते हैं, लेकिन बिना बरसे यह उड़ जा रहे हैं और 2 महीने से इतनी बारिश नहीं हो पाई जितनी धान के पौध को जरूरत पड़ती है। किसानों का कहना है कि बारिश न होने की वजह से देवगाँव समेत पूरे जनपद में सूखे की स्थिति बन गई है। लोगों ने खेतों में खाद बीज डाल दिए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। इससे फसल बर्बाद हो रही है। किसानों ने मांग की है कि अगर अब और कुछ दिनों तक बारिश नहीं हुई तो किसान रोटी का मोहताज हो सकता है। इसलिए अब सरकार को चाहिए कि क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया जाए।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव तथा आसपास के क्षेत्र में बारिश न होने से काश्तकार परेशान, किसानों ने कहा- क्षेत्र को घोषित किया जाए सूखाग्रस्त
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …