लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में दयाराम पोखरा पर स्थित गोशाला की क्षमता 20 से 25 पशु रखें जाने की है। वर्तमान में अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव के अनुसार पूरे विकासखंड के लावारिस पशुओं को ले आकर उस में रख दिया गया है। इन पशुओं की संख्या इस समय 89 पशुओं की पहुंच गयी है। अधिशासी अधिकारी राम वचन यादव ने बताया कि यदि राजमार्गों पर छुट्टा पशु दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं तो उन्हें नगर के कर्मियों द्वारा अस्थाई गौशाला में ले आकर छोड़ दिया जाता है। पशु पालन विभाग के चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा इलाज कराने के दौरान यदि मौत हो जा रही है तो नगर पंचायत के कर्मियों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। कि चिकित्सा के अभाव में मौत हुई। लालगंज विकासखंड में 92 ग्राम पंचायतें हैं। सारे के सारे छुट्टा पशु उनके ही नगर के अस्थाई गौशाला में ले आए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आजमगढ़ को नगर द्वारा एक पत्र लिखा गया है जिसमें उपरोक्त सारी समस्याओं से अवगत कराया गया है। उसकी एक प्रति मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ तथा एक प्रति मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आजमगढ़ तथा एक प्रति उपजिलाधिकारी लालगंज आजमगढ़ को प्रेषित की गई है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी लालगंज ने वार्ता करने पर बताया कि सरकार की योजना के अनुसार क्षेत्र के साथ स्थानों पर कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य जारी है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखंड के 7 ग्राम सभाओं में कान्हा गौशाला निर्माणाधीन हैं। जो शीघ्र ही तैयार हो जाएंगे जिनमें छुट्टा पशु रखने का काम शुरू कर दिया जाएगा। एडीओ पंचायत ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ब्लाक के कठौनी ग्राम सभा की कान्हा गौशाला चालू स्थिति में है जिसमें 11 छुट्टा पशु रखे गए हैं।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में अस्थाई गौशाला में सीमा से अधिक पशु होने से नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारी परेशान
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …