लालगंज आज़मगढ़ । झांसी में 5 फर्जी शिक्षकों के सरकारी स्कूलों में ज्वाइनिंग के मामले में एक और खुलासा हुआ है। जिन पांच फर्जी शिक्षकों को जेल भेजा गया था। उनमें से एक आरोपी के छोटे भाई का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बबीना के बुढ़पुरा गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में पकड़ा गया है। यह लेटर डाक के जरिए मंगलवार को ही स्कूल में पहुंचा। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई। विभाग ने फर्जी लेटर को पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस ने फर्जी लेटर को जांच का हिस्सा बनाते हुए जांच शुरू कर दी है।बुढ़पुरा स्कूल पहुंचा ज्वाइनिंग लेटर आजमगढ़ के लालगंज निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र रामशरण मौर्य का है। हालांकि, नरेंद्र कुमार ज्वाइनिंग लेने के लिए स्कूल नहीं पहुंचा है। इससे पहले पुलिस ने पंचदेव पुत्र रामशरण मौर्य को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि नरेंद्र और पंचदेव दोनों संगे भाई हैं। पुलिस अब नरेंद्र को भी पूछताछ करेगी फर्जीवाड़े के तार आजमगढ़ के देवगाँव से जुड़े हुए हैं। मास्टरमाइंड और फर्जी 5 शिक्षक आजमगढ़ के ही रहने वाले हैं। झांसी पुलिस ने आजमगढ़ जाकर छानबीन की है। मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई। बताया जा रहा है कि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर उनको पकड़ने में जुटी है। आशंका है कि गिरोह ने ऐसी की कई जिलों में नियुक्ति कराई हैं।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज देवगाँव के नरेंद्र कुमार मौर्य का भी स्कूल पहुंचा फ़र्ज़ी ज्वाइनिंग लेटर झाँसी पुलिस ने जाँच की तेज ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …