लालगंज आज़मगढ़ । बीबीपुर में विगत एक सप्ताह से डायरिया की बीमारी विकराल रूप लेती नजर आ रही है विगत 1 सप्ताह से ग्राम पंचायत बीबीपुर के दलित बस्ती उत्तर के पुरा में डायरिया फैली हुई है 1 सप्ताह हो गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम गाँव में नजर नहीं आयी बताते चलें कि 1 सप्ताह पूर्व रोशनी पुत्री विसर्जन राम उम्र 10 साल को सुबह में दस्त होना प्रारंभ हुआ और हालत गंभीर होती गई उसके माता-पिता स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर निजी डाक्टरों ने उसका इलाज प्रारंभ किया अभी वह ठीक भी नहीं हुई थी कि कौशल्या देवी पत्नी पतलू राम की तबीयत खराब हो गई उसको भी दस्त होना प्रारंभ हुआ इसी तरह देखते हुए पूरे गांव में डायरिया की बीमारी फैल गयी इसी दौरान डेढ वर्ष की प्रज्ञा पुत्री सेवक के बच्ची का उपचार के दौरान ही मृत्यु हो गई इतना कुछ होने के बावजूद भी स्वास्थ विभाग अनिभिज्ञ रहा गांव में दो दो सफाईकर्मी नियुक्त हैं इसके बाद भी ना तो गांव की सफाई होती है ना ही ब्लीचिंग किया जाता है जिस की देन है कि आज लोग डायरिया के प्रकोप को झेल रहे हैं डायरिया से रेनू देवी पत्नी राजकुमार, हरेंद्र कुमार पुत्र नंदू राम, नगेंद्र कुमार पुत्र नंदू राम, संजना कुमारी पुत्री रविंद्र राम, पुत्री रविंदर राम, मनीष कुमार पुत्र गुलाब राम, कौशल्या देवी पत्नी पतलू राम, भैरू राम पुत्र बंधु राम आदि लोग पीड़ित हैं जिनका उपचार प्राइवेट हास्पीटल मे चल रहा है। वही बीबी पुर गाँव मे सूचना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरवॉ की स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई सीएचसी तरवॉ के अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पानी के इंफेक्शन से यह सब समस्या आई है। टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की जा रही उन्होंने बताया कि पानी स्टूल जांच, यूनिसेफ जांच कराई जा रही है ।जल्द ही गांव वालों को डायरिया से निजात मिलेगा ।इस मौके पर डॉ देवेंद्र सिंह ,डॉ प्रमोद, डॉक्टर शैलेंद्र ,प्रत्यूष चौधरी, तेज प्रताप, व कमेटी हेल्थ अफसर शमा परवीन व आशा संगिनी शर्मिला आशा कार्यकर्ती पूजा तथा फार्मासिस्ट प्रमोद प्रजापति रामसमुझ सहित स्वास्थ्य टीम जांच में लगी रही ।
Home / BREAKING NEWS / बीबीपुर में डायरिया के प्रकोप से डेढ़ वर्ष के बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत गांव में हड़कंप ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …