लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 13 निरीक्षकों के साथ ही दो उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। शहर कोतवाली में तैनात निरीक्षक अपराध महेंद्र कुमार शुक्ला को इसी पद पर थाना सिधारी भेजा गया है। निजामाबाद थाने पर तैनात निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी को अब इसी थाने पर निरीक्षक अपराध बना दिया गया है। अतरौलिया थाने पर बतौर निरीक्षक तैनात यशवंत सिंह को इसी थाने पर निरीक्षक अपराध की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्राइम ब्रांच में निरीक्षक रहे रूद्रभान पांडेय को निरीक्षक अपराध कोतवाली देवगांव, बरदह थाने पर तैनात निरीक्षक शमशेर यादव को निरीक्षक अपराध थाना बरदह बनाया गया है। जीयनपुर कोतवाली पर तैनात निरीक्षक राजेश कुमार को निरीक्षक अपराध शहर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। मुबारकपुर थाने पर तैनात निरीक्षक अपराध वेंकटेस तिवारी का गैर जनपद स्थानांतरण किया गया है। सरायमीर थाने पर तैनात निरीक्षक संजय कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध कोतवाली फूलपुर, फूलपुर पर तैनात निरीक्षक अपराध अनुराग कुमार को निरीक्षक अपराध दीदारगंज बनाया गया है। लाइन में रहे सूर्यवंश यादव को निरीक्षक अपराध थाना मेंहनाजपुर व राजेंद्र प्रसाद सिंह को प्रभारी स्वॉट टीम द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है।मेंहनाजपुर थाने पर तैनात निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध थाना मुबारकपुर बनाया गया है। वहीं निरीक्षक अपराध कोतवाली देवगांव रहे अभयराज मिश्रा को लाइन भेज दिया गया है। इनके अलावा लाइन में रहे एसआई ब्रह्मदीन पांडेय को प्रभारी मीडिया सेल/सीटीसी व ज्ञानचंद्र शुक्ला को चौकी प्रभारी बलरामपुर की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी ने अभी और बदलाव से इंकार नहीं किया है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव कोतवाली के अपराध निरीक्षक होंगे रूद्रभान पांडेय क्राइम ब्रांच में निरीक्षक रहे रूद्रभान पांडेय को मिली देवगाँव की कमान ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …