
देवगाँव लालगंज | वाराणसी आज़मगढ़ राज्यमार्ग पे आवागमन ज़्यादा रहता है क्यूँकि बसो से ही यहाँ की जनता अपने गंतव को आते जाते रहते है यहाँ रेल लाइन ना होने से एक मात्र साधन यही है हर सरकारी बसो को एक रूट दिया जाता है की उनको उसी रूट से आना जाना है आज जब देवगाँव दबंग की टीम ने एक सरकारी बस जो लोहिया ग्रामीण बस डिपो की थी को देवगाँव में बन रहे बाईपास जाते देखा गया तो बस को पकड़ा गया कैमरा देख ड्राइवर छुपने लगा बस में मौजूद कंडक्टर से पूछने पे की आप इस रूट से क्यू जा रहे जबकि ये रोड अभी पूरी तरह बना नही और देवगाँव बाज़ार की सवारी क्या करेगी जब आप यहाँ से जा रहे जवाब नही दे सका सवारी राह देखती है बाज़ार में और ये बसे अपने मिले रूट को हट बन रहे बाईपास से जा रहे UPSRTC की कम्प्लेन करने पे अधिकारी कारवाई की बात कर रहे अब देखना ये है कि ऐसी बसो पे सरकार क्या कदम उठाती है

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं