आज गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के थुंहीं ग्राम की एक 30 वर्ष की महिला गीता प्रजापति पत्नी सुनील प्रजापति एक सांप को डब्बा में रख कर इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर पहुंच गई। गीता प्रजापति ने बताया कि उसका ईंट का पक्का मकान बना हुआ है जिसकी दीवार पर अभी प्लास्टर नहीं हुआ है। उसी में एक झरोखा था जिसमें ईट का टुकड़ा रखा था। वह उसी को उठाने गई तो हाथ बढ़ाने पर ईंट के बजाये इसके ऊपर बैठा सर्प उस पर हमला कर दिया। आनन फानन में उसने जबरदस्त हिम्मत का परिचय देते हुए उसको एक डिब्बे में बंद कर लिया। फिर उसको परिजनों के साथ लेकर आज गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य लालगंज पहुंच गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर फार्मासिस्ट लालमन यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया उनको हाथ में कहीं सर्पदंश नजर नहीं आया। उसके बाद भी एहतियातन महिला को चार-पांच घंटे तक अस्पताल में रोके रखा गया तदुपरांत उसको परिजनों के साथ घर भेजा जा रहा है।
Home / BREAKING NEWS / डिब्बे में बंद करके ज़हरीले करैत सांप को लेकर परिजनों के साथ लालगंज पहुंची महिला, सर्पदंश साबित न होने पर भेजी गई घर
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …